पंचायत का तीसरा सीजन आ चुका है। पहले दोनों सीजन की तरह इस बार भी कॉमेडी और इमोशन का बेहतरीन संतुलन इसे अपनी जनता को अपनी तरफ खींचने में मदद करता है। दादी का नया कैरेक्टर भी खूब वाहवाही लूट रहा है। तो वहीं , मेहमान यानि गांव के दामाद का रोल भी बेहद शानदार नजर आ रहा है। गांव की राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है। भूषण (बनराकस ) अपने साथ विनोद और माधव को लेकर विधायक की कृपा से सत्ता पलट की कोशिश में लगा है तो वहीं प्रधान जी और उनके साथी अपनी कुर्सी बचाने में।
प्रहलाद चा जिनकी पिछले सीजन के अंत में स्थिति दुखदाई दिखाई गई थी , इस सीजन के शुरुआत में भी जारी रहती है। प्रहलाद चा का कैरेक्टर कई जगह आपकी आंखे नम करता तो कहीं आपको गुदगुदाता भी रहेगा। पिछले दो सीजन के मुकाबले इस सीजन उनके रोल को भी विस्तार दिया गया है। विकास ने एक बार फिर अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से सबका दिल जीता है। सीरीज के पहले कुछ एपिसोड भावनात्मक पहलू पर ज्यादा आधारित है। बीच एपिसोडस में पहुंच कर शुरू होता है दंगल। जिन लोगों ने बागपात वाली लड़ाई का मीम या वीडियो देखा होगा वो इस पंचायत की जंग में बागपात वाली लड़ाई को जोड़ने से शायद ही खुद को रोक पाए। सचिव जी और रिंकी का मासूम प्यार भी धीरे -धीरे रंग चढ़ता दिखाई देता है। हालांकि ,इस सीजन के अंत में भी दोनों की कहानी में कोई खास बदलाव होता नजर नहीं आता है। विधायक के इस जंग में सीधे तौर पर कूदने और फुलेरावासियों से भिड़ंत को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। आप अगर ग्रामीण परिवेश से आते है तो इस लड़ाई को आप अपने आस पड़ोस की लड़ाई में पा ही जाएंगे।
हालांकि इस बार पटकथा घटना आधारित रखी गई है। जिसके केंद्र में भूषण और प्रधान परिवार है। विधायक के साथ होते उतार - चढ़ाव भी सीरीज को सस्पेंस भरी बनाए रखने में मदद करते है। इस सीजन में पशुओं का भी एक विशेष स्थान है। हालांकि ,कई लोगों की उम्मीद के विपरीत मेकर्स ने इस कहानी को चौथे सीजन के लिए खुला रखा है। कई दर्शक आखिरी एपिसोड के युद्ध की क्लिप शेयर करते नहीं थक रहे। शायद उड़ - उड़ कर एक साथ 15-20 लोगों को पीटते हीरो के एक्शन सीन देख थक चुके दर्शकों को जीवंत सी लगती यह लड़ाई कुछ ज्यादा ही पसंद आ गई है। मसलन , कुछ जगह कहानी धीमी और बोरिंग होती नजर आ सकती है लेकिन फिर भी इमोशन और काॅमेडी का यह मेल आपको अंत तक बांधे रखने में सफल रहता है। सीरीज का अंत भी काफी रोचक लिखा गया है जिससे दर्शकों में अभी से चौथे सीजन को लेकर उत्साह पैदा हो जाता है।
Write a comment ...